जीर्णोद्धार के लिए भगवान का किया गया जलाधिवास


जीर्णोद्धार के लिए भगवान का किया गया जलाधिवास



करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के राजापुर ग्रामसभा में भोलेनाथ के जीर्णोद्धार व नंदी स्थापना हेतु पंचदिवसीय यज्ञ का आरंभ मंगलवार को हो गया। इसमें पहले दिन भगवान भोलेनाथ व नंदी महाराज का जलाधिवास कराया गया।

यज्ञाचार्य पंडित विंध्याचल पांडेय के कुशल निर्देशन व यज्ञ पुरोहित दिनेश कुमार पांडेय व आनंद नारायण तिवारी के सानिध्य में मुख्य यजमान दिव्यांशु सिंह दीपक द्वारा वैदिक रीति से विधि-विधान पूर्वक यज्ञ कर्म संपादित किये गये। वेदी निर्माण व मंडप प्रवेश के उपरांत विधिवत षोडशोपचार विधि से वेदी व मंडप पूजन किया गया। हर-हर महादेव के जयघोष के बीच भगवान भोलेनाथ व नंदी भगवान का जलाधिवास कराया गया।

बुधवार को अन्नाधिवास, फलाधिवास व शयनाधिवास की विधि करायी जायेगी। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगल विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी व पूर्णाहुति उपरांत महाभंडारे का आयोजन होगा। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, शीला सिंह, सतीश शर्मा, उषा देवी, राजेंद्र सिंह, उपेंद्र कुमार, गीता देवी, हरेंद्र सिंह, बसंत सिंह आदि सैकड़ो स्त्री-पुरूष श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post