परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में मेधावियों और अभिभावकों का हुआ सम्मान


परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में मेधावियों और अभिभावकों का हुआ सम्मान

करहाँ (मऊ) मुहम्मदाबाद गोहना शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगरीपार में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एस.आर.जी. संजय कुमार तिवारी, संकुल शिक्षक वंशराज प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय मालव व खड़गिलिया के प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार सिंह व विजय कुमार सिंह तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र प्रजापति तथा अन्य एस.एम.सी. सदस्यों ने प्रत्येक कक्षा में प्रथम पाँच स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को कापी, टिफिन, पेन्सिल बाक्स, कलम, चाकलेट आदि सामग्री के साथ माला पहना कर उनके अभिभावकों सहित सम्मानित किया गया।प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में क्रमश: कक्षा-1 से सोनाली, आदित्य, आदर्श कक्षा-2 से ज्योति, एंजल, मनु कक्षा-3 से समर्थ, अंशिका, प्रिय कक्षा-4 से प्रतिक्षा, सौरभ, पूजा एवं कक्षा-5 से शुभम, सुप्रिया व तनु को विशेष मेधावी पुरस्कार प्रदान किया गया।

आल इंडिया सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा में शानदार सफलता के लिए कक्षा-5 के छात्र शुभम यादव पुत्र विरेन्द्र यादव एवं शुभम पुत्र हरिकेश को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानाध्यापक स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने अभिवाकों से बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय भेजने का आग्रह किया तथा विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यालय में विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा, नवोदय प्रवेश परीक्षा, सैनिक स्कूल परीक्षा की तैयारी छुट्टियों के दिनों में करायी जाती है। इस अवसर पर सहायक अध्यापक संजय यादव, शगुफ्ता परवीन, शहनाज बानो, सुनीता, शाइस्ता परवीन, शशिकला, शेषनाथ तथा अभिभावक, रविन्द्रनाथ, विजयप्रकाश, प्रमोद, संगीता देवी, तारा देवी आदि मौजूद रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post