एपीबीपी स्मृति बालिका इंटर कॉलेज सुरहुरपुर के टॉपर्स में बालक-बालिकाओं का समान रूप से कब्जा

एपीबीपी स्मृति बालिका इंटर कॉलेज सुरहुरपुर के टॉपर्स में बालक-बालिकाओं का समान रूप से कब्जा

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत एपीबीपी स्मृति बालिका इंटर कालेज के बोर्ड परीक्षा परिणामों के टॉपर्स में बालक-बालिकाओं का समान रूप से कब्जा है। यहाँ पहले और चौथे स्थान पर जहाँ बालिकाओं ने बाजी मारी है वहीं दूसरे व तीसरे स्थान पर बालकों ने कब्जा जमाया है। विद्यालय परिवार एवं उनके अभिभावकों में विद्यालय टॉप करने वाले इन विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इनके सुखद भविष्य की कामना की है।

निकिता चौहान ने 91.6% प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनकी माता बबिता देवी गृहणी एवं पिता गोवर्धन चौहान कृषि व व्यवसाय करते हैं।

छात्र अरिहंत चौहान ने 91.5 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इनकी माता रीना चौहान गृहणी व पिता जितेन्द्र चौहान खेती करते हैं।

विद्यालय में तीसरा स्थान हृदय यादव ने 90.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया है। इनकी माता शीला देवी गृहणी हैं जबकि पिता मोतीचंद यादव खेती करते हैं।

प्रीति कुमारी ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया है। इनकी माता माया देवी गृहणी हैं जबकि पिता सुभाषचन्द्र खेती व व्यवसाय करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post