बाबा बहाल दास इंटर कॉलेज करहाँ के बोर्ड परीक्षा परिणामों में छात्राओं का जलवा
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत बाबा बहाल दास इंटर कॉलेज करहाँ के बोर्ड परीक्षा परिणामों में छात्राओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल और इंटर दोनों कक्षाओं की टॉपर्स बालिकाएं ही रही हैं। जहाँ इनकी उपलब्धियों से विद्यालय परिवार फूले नहीं समा रहा वहीं उनके परिवार एवं गाँव में भी खुशी का माहौल है। सगे-संबंधी और सहपाठी बधाई दे रहे हैं।
विद्यालय के इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की परीक्षा में छात्रा जान्हवी पांडेय ने 500 में 459 प्राप्तांक के साथ 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जान्हवी करहाँ मील पर रहने वाले पशु सेवक संजय कुमार पांडेय व गृहणी ममता पांडेय की बिटिया हैं। इनका अगला लक्ष्य NEET की तैयारी करना है।
इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में दूसरा स्थान संजना निषाद का है। मुंबई में मजदूरी करने वाले माहपुर निवासी रामरतन निषाद व गृहणी कलावती देवी की पुत्री संजना ने 91.4 प्रतिशत अंको के साथ 500 में 457 नंबर प्राप्त किया है। यह भी NEET की तैयारी में जाना चाहती हैं।
हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में छात्रा प्रिया कुमारी ने 94.5 प्रतिशत अंको के साथ 600 में 567 नम्बर प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान बनाया है। दपेहड़ी निवासिनी प्रिया के पिता कन्हैया लाल मजदूरी करते हैं तथा माता चंद्रकला देवी गृहणी हैं।
हाईस्कूल में दूसरा स्थान भैंसहा-मालव की छात्रा सोनाली शर्मा ने प्राप्त किया है। फर्नीचर बनाने वाले पिता विनोद शर्मा व गृहणी माता सीमा शर्मा की बिटिया सोनाली ने 91.5 प्रतिशत अंको के साथ 600 मे 549 नंबर प्राप्त किया है।
उक्त छात्राओं के प्रदर्शन से विद्यालय परिवार व उनके माता पिता बेहद खुश हैं। विद्यालय के द्वारा इन छात्राओं का सम्मान किया गया है तथा इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी हैं।
Post a Comment