रौशनी सिंह का पहली बार मतदान
करहाँ (मऊ) : लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की सबसे बड़ी संसद के लिए सांसद चुनने का अधिकार मिला है। इस जिम्मेदारी भरे कर्त्तव्य के पालन के क्रम में बहुत उत्साह और रोमांच है।
अपने पहले लोकसभा मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार हूं और एक पढ़े-लिखे योग्य सांसद का चुनाव करूंगी। हमारा सांसद व सरकार ऐसी हो जो महिलाओं की शिक्षा व युवाओं को रोजगार देने पर ध्यान दें।
-रौशनी सिंह, नर्सिंग छात्रा.. राजर्षि नगर, जनपद- मऊ
Post a Comment