लग्गूपुर के व्यवसायियों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प

लग्गूपुर के व्यवसायियों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प

दैनिक जागरण के 'मतदाता है भाग्यविधाता' नामक पहल को सराहा

करहाँ (मऊ) : अपने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के लग्गूपुर के व्यवसायियों ने सोमवार को शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। उपस्थित लोंगो ने दैनिक जागरण की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि प्रायः दैनिक जागरण समाचार पत्र सामाजिक व राष्ट्रीय सरोकार के मुद्दों पर अभियान चलाया करता है जो बेहद सराहनीय है। बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसायी सोनू सिंह ने मतदान का महत्व समझाते हुए लोंगो को संकल्प दिलाया और बताया कि लोकतंत्र की मजबूती का प्रमुख आधार मतदान ही है।

इस अवसर पर सोनू सिंह ने कहा कि देश के लोकतंत्र को गौरवशाली बनाने के लिए हर वोटर को मतदान अवश्य करना चाहिए। मतदान के दिन मतदेय स्थलों पर जाएं और मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं। सशक्त लोकतंत्र की स्थापना के लिए शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है। ऐसा तभी संभव होगा जब प्रत्येक मतदाता अपनी लोकतांत्रिक भूमिका का निर्वहन करेगा। एक-एक मत से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी एवं देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।

व्यवसायियों ने करहां-जहानागंज रोड पर पिच डलवाने का आग्रह करते हुए जनप्रतिनिधियों के ध्यान आकृष्ट कराया। बताया कि यह सड़क पिछले 23 वर्षों से खस्ताहाल थी। हाल के महीनों में एफडीआर तकनीकि से इसका समतलीकरण तो हुआ लेकिन डामर नहीं चलाया गया। इससे आवागमन में बेहद मुश्किल हो रही है तथा साथ ही धूल-मिट्टी के कारण हमारा व्यवसाय बेहद प्रभावित हो रहा है। कहा कि हमें ऐसा सांसद चाहिए जो व्यवसायी हितों का ध्यान रख सके। साथ ही हमारी समस्याओं का युद्ध स्तर पर समाधान करवा सके।

संकल्प लेने वालों में श्रीनिवास सिंह तोमर, लालू राम, दुलारे सिंह, मंकर राम, पिंटू गोंड, अशोक शर्मा, शिवप्रताप सिंह, बंसू राजभर, बदरी गुप्ता, मनोज ठठेर, अमरजीत सिंह तोमर, राजेश चौहान, बेचई चौरसिया, शौकत अली, अभिषेक पांडेय आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post