श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह यज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा
करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत ग्रामसभा नेवादा से शनिवार को प्रातः श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह यज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नेवादा के नवनिर्मित शिवमंदिर से नगपुर, महमूदपुर, दरौरा, गद्दोपुर, करहाँ बाजार होते हुए चकजाफरी स्थित सुप्रसिद्ध बाबा घनश्याम साहब के स्थल गुरादरी मठ पर पहुँची। यहाँ के पवित्र गंगा सरोवर पर वरुण पूजन के उपरांत जल कलश भरकर पुनः नेवादा स्थित यज्ञ मंडप तक गयी।
यात्रा का संचालन भारत राष्ट्र के प्रख्यात शांकर सन्यासी अष्टभुजा विंध्याचल स्थित श्रीकृष्ण योगमाया शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानंद सरस्वतीजी महाराज के कृपापात्र शिष्य पंडित महेंशचन्द्र मिश्र ने किया। उन्होंने पंडित आशीष तिवारी व पंडित प्रियव्रत शुक्ला के साथ मुख्य यजमान रामअवध यादव के हाथों वरुण पूजन करवाया। पीले वस्त्र धारण की हुई कन्याएं शोभायात्रा की शक्ल में जल को यज्ञ मंडप में स्थापित की।
यज्ञ में प्रतिदिन दिन में पूजन-अर्चन, हवन-आहुति, परिक्रमा-प्रसाद वितरण सहित सायंकाल कथा होगी। कलश यात्रा में वकील यादव, निशा देवी, इन्द्रराज यादव, हरिहर, सरोज, रामानन्द, प्रमोद, अरविन्द, मुन्ना, प्रताप, भीमसेन, प्रिया, स्वेता जूली, सोनाली, खुशी, कौशल्या, आरजू सहित सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुगण चल रहे थे।
Post a Comment