लंबे इंतजार के बाद एफडीआर निर्मित सड़क पर पिचिंग कार्य शुरू

लंबे इंतजार के बाद एफडीआर निर्मित सड़क पर पिचिंग कार्य शुरू

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के करहां से जहानागंज एफडीआर निर्मित सड़क पर लंबे इंतजार के बाद अंततः शनिवार से पिचिंग कार्य शुरू हो गया। तेज गर्मी एवं पछुवां हवा के तेज वेग के कारण उड़ती धूल-मिट्टी से परेशान राहगीरों ने डामर कार्य शुरू होने पर संतोष जाहिर किया है।

ज्ञातव्य हो कि दो दशकों से खराब पड़ी सड़क पर कुछ माह पहले एफडीआर तकनीकि से समतलीकरण कार्य सम्पन्न हुआ था, परंतु पिच डालने का कार्य बाधित रहा। शविवार को मशीन सहित पहुंचे मजदूर और तकनीकि टीम ने कार्य शुरू किया। लोंगो में राहत की सांस लेते हुये बताया कि इस रोड के बन जाने से मऊ जनपद की इस आखिरी सीमावर्ती गांवों से आजमगढ़ जनपद जाना बेहद आसान हो जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post