प्रतिभा सम्मान सहित भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
वार्षिकोत्सव की शुरूआत मुख्य अतिथि मालव ग्रामप्रधान सूर्यकांत कुमार गोल्डी व खड़गिलिया ग्रामप्रधान प्रतिनिधि के रूप में प्रधान पिता रामलखन यादव द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर पूजन अर्चन के साथ हुआ। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसमें सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, बसंत गीत, किसान गीत, डांडिया व झूमर नृत्य व सामूहिक लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने लोंगो का मन मोह लिया। शासन की मनसा के अनुरूप विद्यालय में नये नामांकन लेने वाले बच्चों को तिलक लगाकर, पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण कर, चाकलेट प्रदान करते हुये उनका प्रवेशोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह व विजय कुमार सिंह ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप जहां भी रहे मन लगाकर पढ़ाई करियेगा। कहा कि सरकार द्वारा नि:शुल्क और और अनिवार्य शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है जिसलिए इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की जरूरत है। ईश्वर आप सबके जीवन को सुखमय बनाएं और आप सभी जहां भी रहें अपने माता-पिता परिवार और विद्यालय का नाम रोशन करते रहें। इस अवसर पर विदा हो रहे बहुत सारे बच्चे भावुक नज़र आये।
Post a Comment