पुलिस ने तमंचे व कारतूस समेत टॉपटेन अपराधी को धर दबोचा
करहाँ (मऊ) : पुलिस अधीक्षक मऊ व कोतवाली प्रभारी मुहम्मदाबाद गोहना के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को तमंचे व कारतूस समेत टॉपटेन अपराधी को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
गुरुवार को संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति कुकुड़ीपुर मोड़ पर खड़ा है जिसके पास नाजायज तमंचा भी है। यह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम सक्रियता दिखाते हुए जैसे ही कुकुड़ीपुर मोड़ पहुंची कि एक व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर भागने का प्रयास किया तभी पुलिस ने उसे मौके से ही धर-दबोचा।
Post a Comment