होनहार युवक ने पेंसिल की नोंक पर बनाई बाबा साहब की प्रतिमा

होनहार युवक ने पेंसिल की नोंक पर बनाई बाबा साहब की प्रतिमा

घुटमा निवासी 26 वर्षीय विजय गौतम ने पेश की रचनात्मकता की अद्भुत मिशाल

कई बार की असफलताओं से उबर कर किया निर्माण

करहां (मऊ) : परिस्थितियां प्रतिभा की मोहताज नहीं होती और जहां चाह है वहां राह है कि कहावत को चरितार्थ करते हुए एक युवक ने पेंसिल की नोक पर बाबा साहब की अद्भुत प्रतिमा उकेरी है। कई बार असफल होने के बावजूद भी उसने हार नहीं मानी और अंततः उसने इस अत्यंत महीन कार्य में सफलता प्राप्त कर लिया। इसलिए कहा गया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के घुटमा गांव निवासी 26 वर्षीय युवक विजय गौतम ने एक अनोखी रचनाधर्मिता की मिशाल पेश करते हुये पेंसिल की नोंक पर एक पिन के सहारे संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बना डाली। पेशे से पेंटर और चित्रकार विजय गौतम ने यह कारनामा कई बार के प्रयासों के बाद किया।

बेहद सामान्य से परिवार में गुजर-बसर करते हुए इस युवक के अंदर रचनात्मकता कूट-कूट कर भरी है। ग्रामवासियों ने बताया कि रविदास जयंती के अवसर पर गुरादरी पर 42 गांवो से आने वाली झांकियों में विजय के द्वारा निर्मित घुटमा गांव की झांकी को कई बार प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।

बता दें कि विजय के अंदर इस तरह की रचनात्मक बचपन से बिना किसी प्रशिक्षण द्वारा ही विकसित हुई है। जरूरत है ऐसे युवक को प्रोत्साहित कर प्रशिक्षित करने की ताकि वह इससे भी बड़ा और विलक्षण कारनामें को अंजाम दे सके।



Post a Comment

Previous Post Next Post