करेंगे शत-प्रतिशत मतदान, बनायेंगे लोकतंत्र मजबूत
बाबा बहाल दास इंटर कॉलेज करहाँ के शिक्षकों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प
करहाँ (मऊ) : हमारे देश को एक सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने में प्रत्येक मतदाताओं को अपने अमूल्य मतों का प्रयोग करना बेहद आवश्यक है। चूंकि मतदाता ही भाग्यविधाता है इसलिए हम सभी शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे।
यह बातें गुरुवार को मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के करहां बाजार में स्थित बाबा बहाल दास इंटर कालेज में कही गईं। यहां प्रधानाचार्य इंद्रजीत मौर्य एवं उपप्रधानाचार्य बृजेश यादव ने अध्यापकों संग लोकसभा चुनाव के लिए शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया।
इंद्रजीत मौर्य ने कहा कि मतदान वाले दिन निर्धारित पोलिंग बूथों पर जाएं और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी हाज़िरी अवश्य लगायें। लोकतंत्र को गौरवशाली बनाने के लिए पहले मतदान करें उसके बाद फिर जलपान करें। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए दैनिक जागरण की सराहना की। कहा कि इसके माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़ने वालों को एक प्रचार मिल रहा है जिसे देखकर जनपद के अन्य लोग भी प्रेरित हो रहे हैं।
उपप्रधानाचार्य बृजेश यादव में कहा कि हम सभी मतदाताओं का एक-एक मत अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। हम मत देते हैं सांसद सदस्य पद के लिए, लेकिन हम सभी लोगों का एक-एक मत सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका साबित होता है। राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए मतदान करना होगा।
इस अवसर पर बाबा बहाल दास इंटर कालेज करहां के शिक्षकगण कमलेश मौर्य, सुखराम यादव, जिवलाल चौहान, धर्मेंद्र तिवारी, प्रीतम चौहान, अमित शर्मा, निशिता मद्धेशिया, आंचल वर्मा, विशाल चौहान, एहतेशाम आलम, खुर्शीद आलम, अखिलेश मौर्य, वीरेंद्र सिंह, अजय कुमार पांडेय, ज्ञानदीप गौतम, चंदन कुशवाहा, चंद्रमा यादव, आसिया खातून, पयोधि श्रीवास्तव आदि ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ग्रहण किया।
Post a Comment