पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रेलर की टक्कर में खलासी की मौत, चालक गंभीर
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थाना के करहां गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को पूर्वाह्न खड़े ट्रेलर में पीछे से दूसरा ट्रेलर भिड़ गया। इसमें पिछले ट्रेलर के खलासी की मौत हो गयी जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची यूपीडा सचल दस्ते एवं स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेजवाया जबकि घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में भर्ती करवाया गया है।
बिहार से बालू लादकर सुल्तानपुर जा रहा ट्रेलर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 269 किमी के लोकेशन पर पहले से खड़े ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया था और गैस कटर से काटकर ड्राइवर और मृत खलासी को निकाला गया। इसमें 25 वर्षीय खलासी हर्षित यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी ज्ञानपुर थाना देवना जनपद अंबेडकर नगर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं चालक 24 वर्षीय सौरभ यादव निवासी सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
बता दें कि 269 किमी माइलस्टोन पर ऊपर ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का रेस्ट रूम स्थित है। यहां लोग नाश्ता, चाय-पानी, शौच आदि के लिए ठहरते हैं। एक्सप्रेसवे पर रुकी गाड़िया दूर से चलती हुई प्रतीत होती हैं। नजदीक जाने पर जबतक वास्तविक स्थिति समझ में आती है तबतक तेज गति होने के कारण देर हो चुकी होती है। ऐसे में यह स्थान कई दुर्घटनाओं का साक्षी बनता जा रहा है।
Post a Comment