बाबा साहेब की जयंती कार्यक्रम में जुटे दिग्गज, किया नमन
मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के घुटमा स्थित अम्बेडकर विद्यालय पर आयोजित हुआ समारोह
डाक्टर अम्बेडकर के चित्र पर किया नमन, कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के घुटमा गांव स्थित अंबेडकर विद्यालय पर गुरुवार अपराह्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के उत्सव का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें जिले भर से राजनीति एवं समाजसेवा से जुड़े दिग्गजों का जमावड़ा रहा। उपस्थित गणमान्य लोंगो ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी घुटमा गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी व सपा नेता सोचन भारती की अगुवाई में बाबा साहब की जयंती उत्सव का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजेंद्र कुमार रहे। जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद्र राम और समाजवादी पार्टी के महासचिव व घोसी लोकसभा के प्रत्यासी राजीव राय रहे।
विधायक राजेंद्र कुमार ने बाबा साहब को भारत के गरीबों, पिछड़ों एवं दलितों का मसीहा बताया। कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब के प्रयासों से ही दलित, शोषित व वंचित समाज आज देश की मुख्यधारा में शामिल हो सका है। शिवचंद्र राम ने कहा कि हमारे देश के महापुरुषों में शुमार बाबा साहब का योगदान अतुलनीय है। उनके कारण ही समाज का दबा कुचला वर्ग सम्मान की रोटी खा पा रहा है। लोकसभा प्रत्यासी राजीव राय ने बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित करने का सौभाग्य प्रदान करने के लिए आयोजको के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कहा कि बाबा साहब का आदर्श, विचार और व्यवहार हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा। भारत देश का हर नागरिक उनके योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा। खासकर देश की 85 प्रतिशत आबादी भीमराव अंबेडकरजी को अपना कर्णधार मानती है और उनके आदर्शों पर चलकर देश के विकास में योगदान देती है।
कार्यक्रम में शामिल लोंगो को आयोजक व सभाध्यक्ष सोचन भारती ने धन्यवाद ज्ञापित किया जबकि संचालन ओमप्रकाश राम ने किया। इस अवसर पर सपा के विधानसभा अध्यक्ष अम्मान अहमद, जिला महासचिव कांग्रेस पार्टी सिकंदर प्रसाद, पिछड़ा वर्ग समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राजमन यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामदुलारे राम, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम, डाक्टर राकेश कुमार गौतम, जेपी यादव, शिवप्रकाश यादव, मुन्ना यादव, महेंद्र कवि, लालचंद राम, रामानंद, शंकर राम, सूर्यनाथ, चंद्रशेखर भारती आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment