चिकित्सकों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प


चिकित्सकों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प



करहाँ (मऊ) : दैनिक जागरण द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता का महाअभियान "मतदाता है भाग्यविधाता" अब समाज के विभिन्न हिस्सों में जोर शोर से पहुंच रहा है। लोग तेज गति से इस मुहिम से जुड़कर मतदान के प्रति प्रेरित हो रहे हैं और अन्य लोंगो को भी प्रेरित कर रहे हैं। रविवार को मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के कैलेंडर पर स्थित जैनब मेमोरियल हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। चिकित्सालय के प्रबंधक हाजी मुमताज अहमद ने उपस्थित सभी चिकित्सकों एवं चिकित्सकीय कर्मचारियों को मतदान का महत्व बताते हुये शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में एक-एक मतदान का महत्व है। राष्ट्र को गौरवशाली बनाए रखने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए। कहा कि मतदान वाले दिन सभी महिला एवं पुरुष मतदाता अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुंचकर और इस महापर्व में मतदान करके कर अपनी भागीदारी निभाएं। साथ ही अपने मित्रों, सगे संबंधियों, परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही आसपास के मतदाताओं को भी बढ़-चढ़कर मतदान करने को प्रेरित करें। कहा कि हम सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए मतदान करना होगा। देश के प्रत्येक नागरिक का लोकतांत्रिक अधिकार है कि वह राष्ट्र निर्माण के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। लोकतंत्र के हित में हम सभी मतदाताओं का मतदान करना बहुत ही आवश्यक है। साथ ही अन्य मतदाताओं को प्रेरित करना चाहिए।

इस अवसर पर संकल्प लेने वालों में डाक्टर अहमद हसन, प्रेमचंद यादव, इंद्रासन यादव, अभय वर्मा, मान सिंह, संतोष कुमार सिंह, आशीष भारती, अखिलेश चौहान, बृजेश यादव, करीना कुमारी, कलीम, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post