पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से नीचे गिरा ट्रेलर, लगी भीषण आग

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से नीचे गिरा ट्रेलर, लगी भीषण आग

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थाने के करहां स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 270 किमी की लोकेशन पर बालू लदा ट्रेलर रविवार की सुबह खाई में जा गिरा। डीजल टैंक फट जाने की वजह से ट्रेलर में आग लग गयी। मौजूद ग्रामीणों ने घायल चालक को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया। जबतक अग्निशमन दस्ते ने आग को बुझाया तबतक इंजन वाला हिस्सा जल चुका था।

ट्रेलर संख्या UP50ET0433 बिहार से बालू लादकर आजमगढ़ के रास्ते मेहनगर को चला था। जैसे ही वह करहां ग्राम पंचायत के हईहासपुर स्थित 270 किमी के माइलस्टोन के पास पहुंचा कि तबतक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रेलर एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे खाई में आ गया। गनीमत यह रही कि ट्रक सीधा ही चलता गया पलटा नहीं। रेलिंग टूटते समय ही ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया और ट्रेलर का अगला हिस्सा आग का गोला बन गया। जलता हुआ ट्रेलर एक्सप्रेसवे के दूर किनारे की कंटीले बाड़ को तोड़ता हुआ खेतों में जा घुसा। पुनः तुरंत अनियंत्रित होकर फिर कंटीले बाड़ को तोड़ता हुआ एक्सप्रेसवे की तरफ आकर एक नाले में फंसकर रुक गया और धू-धू कर जलने लगा।

मेहनगर कस्बा निवासी चालक श्रवण कुमार को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला। वह बदहवास और घायल अवस्था में सुध-बुध खोया हुआ था। उसका बायां हाथ कंधे से टूटकर झूल गया था। आनन-फानन में ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल भेजवाया।

सूचना पाकर यूपीडा सचल दस्ते की टीम पहुंची व दमकल कर्मियों को जानकारी दी गई। मौके पर 45 मिनट बाद पहुचे दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया लेकिन तबतक ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह जल चुका था। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 269 किमी की लोकेशन से लेकर 278 किमी की लोकेशन तक आये दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है जो चिंता का सबब बनती जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post