बेसिक के बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के प्राथमिक विद्यालय सौसरवां के बच्चों द्वारा मंगलवार को संचारी रोग निवारण, स्कूल चलो अभियान एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाल लोंगो को जागरूक किया गया। रैली विद्यालय परिसर से निकलकर विभिन्न मोहल्लों के बीच गगन भेदी जय-घोष व नारों- "शिक्षा का अधिकार हमारा", "सारा काम छोड़ दो, स्कूल चलो स्कूल चलो", 'मम्मी पापा भूल न जाना, स्कूल में नाम जरुर लिखवाना", "लोकतन्त्र की शान, एक जून को करें मतदान", "स्वच्छता अपनाएं, संचारी रोग भगाएं" के रूप में आगे बढ़ी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य ने कहा कि जिन बच्चों की आयु 06 वर्ष हो चुकी है, उनके अभिभावक उनका नामांकन अवश्य करा लें। उन्होंने एक जून को होने वाले मतदान में हिस्सा लेने के लिए सभी मतदाताओं से अपील की। वहीं संचारी रोगों से बचाव हेतु साफ-सफाई व स्वच्छता बनाये रखने की भी अपील की।
रैली में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नान्हक राम एवं अध्यापकगण ज्योतीन्द्र पति पाण्डेय, शगुफ़्ता यास्मीन, शिवदान चौहान, लालमती देवी, सरस्वती देवी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment