आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से सोमवार को लोकतंत्र के महापर्व को मजबूत करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इसके द्वारा नवमतदाताओं सहित सभी वोटरों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

मुहम्मदाबाद गोहना बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में निकली यह मतदाता जागरूकता रैली विभाग के कार्यालय से निकलकर आजमगढ़-मऊ फोरलेन होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंची और वहां से वापस कार्यालय पर आकर समाप्त हुई। निकाली गयी रैली के माध्यम से खासकर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं से अपील की गई कि आगामी लोकसभा के निर्वाचन में अपने महत्वपूर्ण मतों का अवश्य प्रयोग करें। अच्छे सांसद को चुनकर देश की संसद में भेजें ताकि आपका प्रतिनिधित्व करते हुए वह आपके, आपके समाज के और देश के विकास में अपना सकारात्मक योगदान दे सके।

रैली में प्रमुख रूप से  मुख्यसेविका गायत्री सिंह, कमलावती देवी, विभा श्रीवास्तव, प्रधान सहायक संजय कुमार सिंह, यूनिसेफ कोऑर्डिनेटर सरोज शुक्ला, परियोजना के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post