रितिक सिंह व हरिशंकर चौहान बनाये गये विहिप के प्रखण्ड उपाध्यक्ष

रितिक सिंह व हरिशंकर चौहान बनाये गये विहिप के प्रखण्ड उपाध्यक्ष

करहाँ (मऊ) : मऊ जनपद मुख्यालय स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद के जिले इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें मुहम्मदाबाद गोहना विकास खण्ड स्थित करहाँ परिक्षेत्र के भाँटीकला निवासी रितिक सिंह व जमालपुर निवासी हरिशंकर चौहान को मुहम्मदाबाद गोहना का प्रखण्ड उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद की जिलास्तरीय इस बैठक के मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्रजी भाईसाहब का उद्बोधन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के अध्यक्ष पारसमणि उर्फ दीपू सिंह जी ने किया। बैठक का कुशल व सफल मंच संचालन जिला मंत्री अंकित बरनवाल ने किया।

मुहम्मदाबाद गोहना प्रखंड के अध्यक्ष संतोष सिंह जी, उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह जी, मंत्री जय मिश्रा जी के साथ अन्य अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसमें मुहम्मदाबाद गोहना के दो नए प्रखंड उपाध्यक्ष करहाँ परिक्षेत्र के ग्राम भाँटीकला निवासी भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष रितिक सिंह को और ग्रामसभा जमालपुर के हरिशंकर चौहान को संगठन मंत्रीजी ने प्रखण्ड उपाध्यक्ष बनाया।

उपाध्यक्ष बनने के साथ क्षेत्रीय लोंगो ने बधाईयाँ प्रेषित करना शुरू कर दिया। ओमकार सिंह मुन्ना, आशीष चौधरी, चंद्रकांत तिवारी, संतोष सिंह मिंटू, श्याम चौबे, योगेंद्र सिंह, अमित राणा, रामसरन चौहान, मनोज कुमार, राहुल सिंह, चंकी बाबा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये उनके उत्त्तम कार्यकाल की आशा व्यक्त की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post