नवसंवत्सर २०८१ के स्वागत में विविध कार्यक्रमों की रही धूम
करहां स्थित बाबा घनश्याम दास गुरादरी मठ के गंगा सरोवर पर उगते सूर्य को दिया गया अर्घ
एपीबीपी स्मृति बालिका इंटर कालेज सुरहुरपुर व बाबा बहाल दास इंटर कालेज करहां में निकाली गई शोभायात्रा व प्रभातफेरी
आरएफ महिला पीजी कालेज शमशाबाद, बाबा बहाल दास इंटर कालेज करहां व कंपोजिट विद्यालय माहपुर में आयोजित हुआ रंगोली, पेंटिंग व सुलेख की प्रतियोगिता
विचार परिवार के कार्यकर्ताओं एवं विप्रगणों ने घूमकर बांधा कलावा, लगाया तिलक व बैज
करहाँ (मऊ) : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवसंवत्सर व पवित्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मंगलवार को जिले सहित मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के करहां परिक्षेत्र में विविध कार्यक्रमों की धूम रही। उगते सूर्य को सामूहिक, सूर्यार्घ, ओम अंकित भगवा झंडे के साथ प्रभातफेरी व शोभायात्रा, रंगोली व पेंटिग निर्माण के साथ सुलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। साथ ही विचार परिवार के कार्यकर्ताओं एवं विप्रगणों ने घूमकर लोंगो को तिलक-चंदन लगाते हुये कलावा बांधा व बैज लगा कर नव वर्ष की मंगलमयी शुभकामनाएं दीं।
"भूल न जाना तुम अपने को यही बताने आया है; नया वर्ष नव आगंतुक बन नई चेतना लाया है" कि तर्ज पर नववर्ष पर लोंगो के अंदर भारतीय व सनातन संस्कृति की अलख जगाने की कोशिश किया गया। जिसकी सराहना समाज के विभिन्न वर्गों में देखी गई। सबने मिलकर इस तरह की मुहिम से जुड़कर अनेक आयोजनों के माध्यम से नवसंवत्सर का अभिनंदन किया।
प्रातः 05:44 बजे बाबा घनश्याम साहब की पुण्यभूमि गुरादरी मठ स्थित गंगा सरोवर वैदिक मंत्रों के बीच सामुहिक सूर्यार्घ से गुंजित हुआ। इसमें पंडित विपिन चतुर्वेदी, विजयदास, सुनीता देवी, रमाशंकर सिंह, अशोक जायसवाल, चंद्रकांत तिवारी, गीतांजली सिंह, राजीव मौर्य, रितिक सिंह, ऋचा सिंह, गरीब जायसवाल, महेश यादव सहित दो दर्जन से अधिक क्षेत्रवासियों ने प्रतिभाग किया।
एपीबीपी स्मृति बालिका इंटर कालेज सुरहुरपुर व बाबा बहाल दास इंटर कालेज करहां के प्रबंधक व प्रधानाचार्य अशीत कुमार पाठक व इंद्रजीत मौर्य के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी निकाली।
उक्त विद्यालयों के उप प्रधानाचार्य व वरिष्ठ लिपिक बृजेश यादव, चंदन उपाध्याय व कंपोजिट विद्यालय माहपुर के सहायक अध्यापक राजीव मौर्य के निर्देशन में छात्र-छात्राओं में सलोनी वर्मा, प्रिया मौर्या व खुशी सिंह एवं उनकी सखियों के समूह ने नवबर्ष पर रंगोली का निर्माण किया।
साथ ही दर्जनों विद्यार्थियों ने पेंटिग व सुलेख प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।आरएएफ महाविद्यालय शमशाबाद में प्रबंधक रामाश्रय सिंह व प्राचार्य शाहिद जमाल के सहयोग से छात्राओं ने तीन समूहों में रंगोली व पेंटिग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा मनमोहक कलाकृतियां उकेरीं। बीएससी भाग-दो, बीए भाग-तीन व एमए भाग-एक की छात्राओं ने मिलकर तीन समूहों में मनमोहक रंगोलियां बनाई।
बीए भाग-तीन द्वारा निर्मित रंगोली के निर्माण में वंदना राजभर, वंदना यादव, सोनम यादव, पूजा गुप्ता, सुषमा यादव, करिश्मा यादव, सुष्मिता यादव, खुशबू कुमारी ने प्रतिभाग किया।
बीएससी भाग-दो की रंगोली का निर्माण आकृति सिंह, सोनम यादव व अंकिता सिंह ने किया।
एमए भाग-एक कि रंगोली निर्माण में ज्योति यादव, रीना सिंह, संगीता, शिवानी, अनु और सोनम शामिल रहीं।
पेंटिंग प्रतियोगिता में बीए के दूसरे, तीसरे व छठवें समेस्टर की छात्राओं ने चित्र बनाये। इसमें खुशबू कुमारी, चाँदनी, प्रतिभा व ऋचा चौहान ने हिस्सा लिया।
विचार परिवार के शिवकुमार सरोज, रितिक सिंह, चंद्रकांत तिवारी, पंकज सिंह व विप्रगण कुंदन तिवारी व नीरज पांडेय आदि ने मिलकर करहां बाजार व आसपास के गांवो में लोंगो को टीका-चंदन लगाकर कलावा बांधते हुए बैज लगाकर नववर्ष २०८१ की मंगलमयी शुभकामनाएं दी।
इसके अंतर्गत दरौरा स्थित हरिपाल जी स्मारक पीजी कॉलेज के प्रबंधक, श्री टॉवर के निदेशक व पूर्व महाप्रधान करहाँ रविभूषण सिंह, प्रताओ मेडिकल के संचालक आशीष प्रताप सिंह, विनायक हार्डवेयर के प्रोपराइटर शमरेंद्र प्रताप सिंह, शंटू सिंह आदि को तिलक चन्दन किया गया।
वहीं शमशाबाद में आरएएफ महिला पीजी कॉलेज के प्रबंधक रामाश्रय सिंह व प्राचार्य शाहिद जमाल का बैज अलंकरण किया गया।
Post a Comment