जमीन बरामदपुर के मतदाता करेंगे शत-प्रतिशत मतदान
अबूबकर खां ने कहा कि एक सशक्त एवं लोकतांत्रिक देश के निर्माण के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्र को गौरवशाली बनाए रखने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए। बताया कि हम सभी को मतदान के महत्व को समझना चाहिए। देश के प्रत्येक नागरिक के साथ हम अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि इस महापर्व में हमको पुनः अपने मत का दान करने का अवसर मिला है। इसलिए सभी मतदाता इस चुनाव में मतदान अवश्य करें। एक-एक मतदान की अपने राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका होती है। जिससे हम एक स्वच्छ व सशक्त सरकार बनाने में मदद कर सकते है। हम सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए मतदान करना होगा।
इस दौरान संकल्प लेने वालों में मनीष यादव, समीर यादव, निजाम खान, वसीम खान, अयूब खान, मोहम्मद अली खान, जगदीश चौहान, राशिद खान, रामजी राजभर, मोईन अली, आमिर शेख, तैयब खान, शैफ खान आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment