वार्षिकोत्सव में क़ौमी एकता के ध्वजवाहक बने पीईएस जावेद आलम
वर्तमान में सोशल मीडिया की सुप्रसिद्ध हस्ती हैं जावेद आलम
मऊ के वरिष्ठ डायट प्रवक्ता के व पीईएस अधिकारी के रूप में बच्चों के कार्यक्रम में हुये शामिल
करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कम्पोजिट विद्यालय माहपुर में शनिवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें सोशल मीडिया की प्रख्यात हस्ती व शैक्षणिक गतिविधियों को प्रसारित करने वाले शिक्षक रहे, वर्तमान में मऊ जिला मुख्यालय के नवोदित वरिष्ठ डायट प्रवक्ता पीईएस अधिकारी जावेद आलम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। उन्होंने बच्चों के साथ घुल-मिलकर कार्यक्रम का हिस्सा बने एवं कौमी एकता की मिशाल पेश की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को अंक पत्र एवं प्रशस्ति पत्र बाट कर हौसला अफजाई की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि जावेद आलम ने गंगा-जमुनी तहजीब का नजराना प्रस्तुत करते हुए अग्रिम रूप से नवरात्रि और ईद पर्व को बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं को आगे बढ़ाने वाले शिक्षक और वर्तमान में बतौर अधिकारी के रूप में उन्होंने बच्चों को क़ौमी एकता का संदेश दिया। उन्होंने शनिवार की मस्ती में बच्चों के साथ मजेदार खेल भी खेला।
इस अवसर पर जिले के डायट से आये सत्यम जी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, सहायक अध्यापक राजीव मौर्य, रामा राम, अभिषेक सरोज, निलमा दूबे, गौतम विश्वकर्मा, नीलम यादव, प्रियंका राय सहित अनेकों अभिभावक व सैकड़ों विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment