बाबा बहाल दास इंटर कालेज करहाँ में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

बाबा बहाल दास इंटर कालेज करहाँ में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक मु.बाद गोहना सुश्री श्वेता मौर्या ने किया दीप प्रज्ज्वलन

सभाध्यक्ष चकजाफरी ग्राम प्रधान धीरेन्द्र प्रताप खरवार व विशिष्ट अतिथिद्वय प्रदेश मंत्री गोरक्षा प्रकोष्ठ वि.हि.म. विष्णुकांत श्रीवास्तव एवं प्रख्यात भजन-गजल गायक विनोद प्रताप सिंह ने किया पूजन अर्चन

वार्षिकोत्सव में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

"होला नंबर एक के पढ़ाई".. "आजा कन्हैया राधा पुकारे".. "झूमे सगरी सिवानें".. "आयो रे शुभ दिन आयो रे".. "धन्य हउवा देश के किसनवां हो" और विणवा बजा दा माई" की प्रस्तुतियों पर देर तक बजी तालियाँ

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के करहाँ बाजार में स्थित बाबा बहाल दास इंटर कालेज में रविवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना की खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या ने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष तिलक-चंदन, पुष्पार्चन-माल्यार्पण, धूप-दीप, नैवेद्य अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। सभाध्यक्ष ग्रामप्रधान चकजाफरी धीरेन्द्र प्रताप खरवार, विशिष्ट अतिथिद्वय प्रदेश मंत्री गोरक्षा प्रकोष्ठ विश्व हिन्दू महासंघ विष्णुकांत श्रीवास्तव व पूर्वांचल के प्रख्यात भजन-गजल गायक व अमृत मेमोरियल पब्लिक स्कूल मऊ के संगीत अध्यापक विनोद प्रताप सिंह बबलू ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर प्रार्थना की।

बच्चों को संबोधित करते हुये बीईओ सुश्री श्वेता मौर्या ने  कहा कि शैक्षिक संस्थाओं के विकास में पठन-पाठन के साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं का विशेष योगदान होता है। इससे बच्चों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहयोग मिलता है। यहाँ के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर ऐसा लगता है कि इस शिक्षण संस्थान में इन गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में शिक्षकों एवं नवमतदाताओं को प्रबंधक चंद्रशेखर मौर्य, सभाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप एवं विशिष्ट अतिथि विष्णुकांत श्रीवास्तव ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया।

वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि श्वेता मौर्या, विशिष्ट अतिथिद्वय विष्णुकांत श्रीवास्तव व विनोद प्रताप सिंह, सभाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप खरवार को प्रबंधक चंद्रशेखर मौर्य, उप प्रधानाचार्य बृजेश यादव, श्यामपति बलिराम मौर्य फॉर्मेसी कॉलेज भैसहा-मालव के निदेशक लखेन्द्र चौहान ने बैज अलंकरण, तिलक-चंदन, पुष्पार्चन-माल्यार्पण, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व बुके भेंटकर स्वागत-सम्मान किया।

बच्चों ने मंच से सरस्वती, वंदना, स्वागत गीत, विद्यालय की कुलगीत, कविता, किसान गीत, ग्रुप डांस, शिव तांडव नृत्य, कौव्वाली, नृत्य नाटिका, समूह नृत्य, बसंत गीत, डांडिया नृत्य, प्रहसन, पर्यावरण व दहेज उत्पीड़न के कार्यक्रम सहित बुजुर्गों की दुर्दशा पर प्रस्तुत एकांकी अदालत का फैसला पेश कर सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर प्राथमिक, जूनियर, हाईस्कूल व इंटर के विभिन्न तीन-तीन टॉपर्स को मेडल, प्रमाणपत्र व स्मृतिचिन्ह देकर आगत गणमान्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

वार्षिकोत्सव में करहाँ परिक्षेत्र के घुटमा गांव निवासी व प्रतिभाशाली चित्रकार विजय गौतम को हाल ही में पेंसिल की नोंक पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बनाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रबंधक चंद्रशेखर मौर्य एवं कार्यक्रम के संचालक तारकेश्वर सिंह अजीत ने उनकी रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए अंगवस्त्र, बुके, माल्यार्पण व डॉक्टर अम्बेडकर का सुंदर चित्र प्रदान कर सम्मान प्रकट किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया।

विशिष्ट अतिथि विष्णुकांत श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सराहा। कहा कि विद्यालय का रंगमंच आपके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालता है। बच्चों को आगे बढ़कर कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए इससे आपको अपनी बातें लोंगो के सामने रखने की क्षमता विकसित होती है। उन्होंने बताया कि हमें स्वयं अपने जीवन में रामलीला मंच से कुछ कहने का हुनर आया और आज सैकडों लोंगो के बीच में भी कोई बात कहने में हिचकिचाहट नहीं होती।

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अर्थशास्त्र प्रवक्ता, दैनिक जागरण के संवाददाता व युट्यूब चैनल Ajeet Express के संचालक तारकेश्वर सिंह अजीत ने किया। गणमान्य आगत अतिथियों एवं सम्मानित अभिभावको एवं क्षेत्रीय जनमानस का स्वागत व आभार प्रदर्शन प्रबंधक चंद्रशेखर मौर्य ने किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य इंद्रजीत मौर्य, समाज कल्याण अधिकारी चंद्रजीत मौर्य, आरएएफ महिला पीजी कॉलेज शमशाबाद के प्रबंधक रामाश्रय सिंह, एम. शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल माहपुर के प्रबंधक आरिफ खां, प्राथमिक विद्यालय मालव के प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह, श्यामपति बलिराम मौर्य फॉर्मेसी कॉलेज भैसहा-मालव के डायरेक्टर लखेन्द्र चौहान, क्षेत्र के प्रख्यात व वरिष्ठ तबला वादक रामजनम सिंह, कवि, संगीतकार व कलाकार लछिराम लहरी, चकजाफरी गाँव के पूर्व ग्रामप्रधान छेदी सिंह उर्फ बुच्ची दादा संत जी, उप प्रधानाचार्य बृजेश यादव, शंकर मौर्य बलिराम मौर्य इंटर कॉलेज के प्रबंधक कपिलदेव मौर्य, गुडमार्निंग पब्लिक स्कूल करहाँ के प्रबंधक हरेंद्र मौर्य, प्रधानाचार्य इंद्रजीत मौर्य की धर्मपत्नी संगीता मौर्या, सर्वोत्तम साइंस क्लासेज के संचालक आसिफ अहमद, तबला स्टार आशुतोष सिंह, पूर्व वायु सैनिक व किसान नेता नागेंद्र सिंह, बैंजो वादक युगेश प्रजापति, नाल वादक रामप्यारे मौर्य, सहायक अध्यापक व अध्यापिका पांचू राम, कमलेश मौर्य, ज्ञानदीप गौतम, एहतेशाम अहमद, अखिलेश मौर्य, निशिता मद्धेशिया, अलका सिंह, सहित सैकड़ों क्षेत्र के तमाम सम्मानित नागरिक, अभिभावकगण, अनेक शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छत्रायें एवं कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post