04 जून मंगलवार का दिन देश व एनडीए के लिए मंगलकारी होगा : नरेन्द्र मोदी


04 जून मंगलवार का दिन देश व एनडीए के लिए मंगलकारी होगा : नरेन्द्र मोदी


करहाँ (मऊ) :  जनपद के रतनपुरा स्थित मेऊड़ी कलां ग्राम के सभा मंच से बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि 01 जून को होने वाले मतदान से पहले ही पूर्वांचल के लोगों ने पूरी तरह से मन बना लिया है, कि हमें भाजपा एनडीए गठबंधन  के प्रत्याशियों को संसद में भेजना है। यह पूर्वांचल वासियों के लिए गौरव का विषय है कि उन्होंने पूरी तरह से निर्णय ले लिया है कि पूर्वांचल के गरीब बेटे को ताकत देनी है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका आशीर्वाद हमें ताकत देने का काम करता है। जबकि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साजिश के तहत पूर्वांचल वासियों को पिछड़ा बनाए रखने के लिए गठजोड़ की है। ऐसे लोगों को पूर्वांचल कठोर सजा देगा। यह वही लोग हैं, जिन्होंने घरों में आग लगाई ,जमीन पर कब्जा किया, और दंगाइयों को संरक्षण देने का काम किया। प्रधानमंत्री मंच पर दोपहर के 1:30 बजे पहुंचे, और आधे घंटे तक उन्होंने भाषण दिया। उन्होंने भृगु बाबा और मां वनदेवी  को याद करके अपना भाषण प्रारंभ किया। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि यह गठबंधन आपको लड़ाएगा ,फिर आपस में बाल नोचेंगे। यह लोग संविधान बदलकर भारत में धार्मिक आधार पर आरक्षण दिए जाने के हिमायती हैं, एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण खत्म करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। यह आपका आरक्षण खत्म करके मुसलमानों को देने का मन बनाए हुए हैं, ताकि हिंदुस्तान के लोगों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाया जा सके। अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि 2012 में समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि जैसा आरक्षण अंबेडकर ने दलितों को दिया था, वैसा ही आरक्षण हम मुसलमान को देंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है। लोग प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शन कर रहे हैं। परंतु कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग निमंत्रण ठुकरा दिए, और अब चुनाव के वक्त में मंदिर मंदिर जाकर के  हिंदू बनने का ढोंग  रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाहबानो की तरह राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदलना चाहते हैं। परंतु मोदी ने पहले ही इनका उनकी मनोवृत्ति का पर्दाफाश कर दिया है। यह लोग मोदी के खिलाफ फतवा जारी करते हैं। हमने गरीबों को मुफ्त अनाज, 5 लाख का इलाज और 70 वर्ष के लोगों को भी हम मुफ्त इलाज से जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि घर-घर बिजली योजना के तहत हम प्रत्येक घर को घर के छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, वे लोग अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें वे बिजली उत्पादन करेंगे, और उपयोग करने के बाद  अधिक बिजली सरकार को बिक्री करेंगे । इसमें सरकार की तरफ से  75000 की अनुदान राशि प्राप्त होगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 04 जून को परिणाम आएगा उस दिन बुढ़वा मंगल का दिन है, और उस दिन मंगल ही होगा। उन्होंने घोसी प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर, बलिया प्रत्याशी नीरज शेखर तथा सलेमपुर प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा को जीताने की अपील करते हुए एक बार फिर मोदी सरकार का नारा बुलंद किया। इसके पूर्व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर तथा उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सभा को संबोधित किया। सभा का संचालन जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post