कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में 80 किसानों को बांटे गये निःशुल्क बीज

कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में 80 किसानों को बांटे गये निःशुल्क बीज

करहाँ (मऊ) : कोपागंज ब्लॉक के पारा मुबारकपुर ग्राम सभा में जिले के प्रतिष्ठित कृषि संस्थान आईसीएआर व एनबीएआईएम कुशमौर के द्वारा अनुसूचित व जनजाति के किसानों के लिए एक दिवसीय कृषक गोष्ठी व प्रशिक्षण का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। इसमें 80 किसानों को जैविक खेती की जानकारी के साथ निःशुल्क धान का उन्नतिशील बीज वितरित किया गया।

आईसीएआर व एनबीएआईएम कुशमौर के वाईपी द्वितीय आकाश प्रसाद ने उपस्थित किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और इसके फायदों की जानकारी दिया। कहा कि जैविक खेती से भूमि का अनावश्यक दोहन रुकता है और उसकी उर्वरा शक्ति बनी रहती है। साथ ही हमें रासायनिक पदार्थो के सेवन से होने वाली हानियों से सुरक्षा मिलती है और उत्पादन भी अधिक प्राप्त होता है।

कार्यक्रम का संचालन कोपागंज फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के जिला समन्वयक अवनीश अवस्थी ने किया। इस मौके पर एनबीएआइएम के वाईपी द्वितीय के फील्ड अटेंडेंट सहादुर चंद्रा, योगेश कन्नौजिया, दपेहड़ी फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड करहाँ मील के चेयरमैन चंद्रपाल चौहान, कोपागंज फ़ॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक घूरा यादव, शान्ति देवी, राजेश पांडेय, संजू भारती, सुबास प्रधान, द्रौपदी, परदेसी, जानकी देवी, अतुल तिवारी, सोनू, मीना, लखिया, सुनीता देवी सहित गाँव के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post