स्व. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पहला चुनाव जिताकर दें नेताजी को श्रद्धांजलि : डा. लक्ष्मण यादव



स्व. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पहला चुनाव जिताकर दें नेताजी को श्रद्धांजलि : डा. लक्ष्मण यादव

करहाँ की सभा में नहीं पहुंच पाये धर्मेंद्र यादव, डॉक्टर लक्ष्मण यादव ने किया संबोधित

करहाँ (मऊ) : लोकसभा घोसी के चुनाव प्रचार के दौरान मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के करहां में समाजवादी पार्टी की मंगलवार देर शाम सभा हुई। बताये गये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धर्मेंद्र यादव नहीं पहुंच सके। सभा को मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर लक्ष्मण यादव ने संबोधित किया। कहा कि धरतीपर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव नेताजी के निधन के बाद यह पहला चुनाव है। इसे आप सभी भारी मतों से जिताकर उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देने का कष्ट करें।

उपस्थित भारी जनसमूह देख गदगद लक्ष्मण यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो संविधान खतरे में हो जायेगा। लोकतंत्र की व्यवस्था पर यह लोग तगड़ा कुठाराघात करेंगे एवं आरक्षण समाप्त करने की इनकी नीयत है। हम सभी गठबंधन के लोग मिलकर भाजपा को यूपी के अंदर 30 सीटों के अंदर समेट देंगे। आप सभी जनता के सुख-दुख के साथी राजीव राय को भारी मतों से जिताकर संसद भेजिये।

सभा को लोकसभा घोसी के प्रत्याशी राजीव राय, स्थानीय विधायक राजेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अमीरूल्लाह खान, सुनीता यादव, डाक्टर सोचन भारती, खुर्शीद अहमद, सफ़ीक अंसारी, पप्पू खान, रवि पासी, भोला यादव, अमान अहमद, मन्नान अहमद सहित सैकड़ों की भीड़ उपस्थित थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post