नीरज सिंह "सोनू" के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?
करहाँ (मऊ) : मेरा मत देश का विकास करने के साथ ही शिक्षित व प्रशिक्षित लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले प्रत्याशी को मिलेगा। देशहित को सर्वोपरि रखने वाली पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करूंगा। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने विवेक का प्रयोग कर ईमानदार प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
मेरा सांसद ऐसा हो जो अपने जिले में रोजगार सृजन के लिए कल कारखानों की व्यवस्था कर सके। शिक्षा, स्वास्थ्य, सिचाई, सड़क, परिवहन की समुचित व्यवस्था का अभी भी अभाव है जहां काम करना आवश्यक है।
◆नीरज कुमार सिंह सोनू, क्रेन आपरेटर.. दरौरा, करहां, मऊ
Post a Comment