स्नातक छात्र संदीप मौर्य का पहली बार मतदान

स्नातक छात्र संदीप मौर्य का पहली बार मतदान

करहाँ (मऊ) : एक जून को होने वाले चुनाव में मैं पहली बार मतदान करूंगा। मेरे जीवन में आने वाले इस पहले महापर्व का बेसब्री से इंतजार है। हर युवा को मतदान करना चाहिए। हमारा मत उसी को जाएगा जो देश में शिक्षा, रोजगार व विकास की बात करेगा। इसी से देश बढ़ेगा।

मतदान को नैतिक कर्तव्य की तरफ निभाएं। मतदान तिथि पर स्वयं मतदान के साथ घर के समस्त लोगों को भी बूथ तक ले जाने का कार्य करें। मैं भी इस तरह का प्रयास करूंगा और आप सभी पाठक भी इस तरह का प्रयास करें।

◆संदीप मौर्य, स्नातक छात्र.. ग्राम व पोस्ट- नगपुर, मऊ



Post a Comment

Previous Post Next Post