पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद ने राजीव राय के लिए मांगे वोट

पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद ने राजीव राय के लिए मांगे वोट

करहाँ (मऊ) : लोकसभा लालगंज के पूर्व सांसद व वर्तमान में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दरोग़ा प्रसाद सरोज ने बुधवार देर शाम तक घोसी लोकसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए वोट मांगे। वह विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना के भांटीकला, शमशाबाद, भिलिहीली, राजापुर, चकिया और तिलसवां में जनचौपाल लगाकर लोंगो से संवाद किया और इंडी गठबंधन की सरकार बनाने की पुरजोर अपील किया।

इस अवसर पर लोगों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय को वोट देने के लिए काफी उत्साह देखा गया। लोग अपने बच्चों के भविष्य को संवारने, नौजवानों को नौकरी दिलाने और संविधान की रक्षा के लिए राजीव राय को वोट देने का संकल्पबद्ध नजर आये।

इस जनसंपर्क अभियान में चिरैयाकोट नगर पंचायत के चेयरमैन रामप्रताप यादव, पूर्व प्रमुख मुहम्मदाबाद गोहना रामप्रकाश यादव, चंद्रभूषण यादव, जिला पंचायत सदस्यद्वय रामदरश यादव व रवि पासी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि लालगंज हरेंद्र प्रसाद सरोज, अमिरूल्लाह खां सहित अन्य गणमान्य लोग एवं सैकडों की संख्या में स्त्री-पुरुष उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post