छात्र फैज़ान अहमद के द्वारा पहली बार मतदान
करहाँ (मऊ) : अपने घोसी लोकसभा चुनाव से हमें जीवन में पहली बार मतदान करने का मौका मिला है। इसलिए मैं अपना वोट सोच समझकर, बिना किसी लालच में पड़े उस प्रत्याशी को दूंगा जो विकास को प्राथमिकता दे। मैं सबसे अपील करूंगा कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। यह हमारा अधिकार ही नहीं नागरिक कर्तव्य भी है।
हमारा सांसद स्वयं शिक्षित होना चाहिए और अपने क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए कटिबद्ध होना चाहिये। सांसद को गांव-गिरांव की मूल समस्याओं को दूर करने का सार्थक प्रयास करना चाहिये। हर एक गांव को विकसित किये बिना देश को विकसित करने का सपना बेमानी होगा।
◆फैजान अहमद, छात्र.. मोहल्ला आतागंज, करहां, मऊ
Post a Comment