छात्र राहुल गुप्ता द्वारा पहली बार मतदान
करहाँ (मऊ) : अपने लोकसभा के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में पहली बार मत डालने का अधिकार मिल रहा है। 01 जून को बेसब्री से मतदान करने का इंतजार है। हमारे द्वारा चुने हुये प्रत्यासी और सरकार को मऊ में शिक्षा, सिचाई, स्वास्थ्य, सुरक्षा व रोजगार के विकास पर विशेष ध्यान देना होगा।
स्वरोजगार की सुविधाओं के विकास पर भी इस क्षेत्र में विकास की आवश्यकता है। मैं अपने दोस्त मित्रो को भी शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करूंगा।
◆राहुल गुप्ता, छात्र... गद्दोपुर, करहां, मऊ
Post a Comment