व्यवसायी मोहम्मद अंज़र अंसारी के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?
करहाँ (मऊ) : मेरे लोकसभा क्षेत्र का सांसद ऐसा होना चाहिए जो क्षेत्र का चहुमुखी और तेज गति से विकास कर सके। हर जाति-वर्ग के सुख-दुख का भागीदार हो और सबकी जरूरतों को हल करने वाला हो।
क्षेत्र के विकास और किसान, व्यापारियों आदि के हित संबंधी निर्णय लेने में समर्थ हो। सबसे बड़ा अहम मुद्दा जिले में बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिलाने का होना चाहिये।
◆मोहम्मद अंज़र अंसारी, व्यवसायी.. नईबाजार-दरौरा, नगपुर, मऊ
Post a Comment