चन्द्रकान्त तिवारी के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?
करहाँ (मऊ ) : देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करने के लिए युवा वर्ग ही अच्छी तरह से भूमिका निभा सकता है। चाहे वह अपने मत से योग्य सांसद व शासक का चुनाव करके या फिर अपने प्रारब्ध और पुरुषार्थ की पराकाष्ठा करके।
इसलिए हमारा वोट उसी प्रत्याशी को जाएगा जो इस उच्च लक्ष्य के प्रति कृतसंकल्पित दिखेगा। शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा व स्वरोजगार की सुविधाओं को बेहतर करेगा। सांसद वह होना चाहिए जो जनहित के मुद्दों पर राग-द्वेष रहित होकर निष्पक्ष भाव से काम करे। साथ ही क्षेत्र की जनता के सुख-दुःख में भागीदार बने।
◆चन्द्रकान्त तिवारी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष करहाँ, ग्राम- भाँटीकला, मऊ
Post a Comment