भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष रितिक सिंह द्वारा पहली बार मतदान
करहाँ (मऊ) : मुझे जीवन में अभी इस लोकसभा चुनाव से पहली बार मतदान करने का अवसर मिला है। इसलिए यह लोक सभा चुनाव मेरे लिए खास हो गया है। मैं बेसब्री से 01 व 04 जून की प्रतीक्षा कर रहा हूं जब मतदान करूंगा और मेरे मत से आगामी सरकार का निर्धारण सुनिश्चित होगा।
अपना प्रथम मतदान मैं ऐसे प्रत्याशी को करना चाहता हूं जो जाति-धर्म, अमीरी-गरीबी, भाई-भतीजावाद की भावना से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ विकास का काम करे।
◆रितिक सिंह, करहाँ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, ग्राम- भाँटीकला, मऊ
Post a Comment