बुनकर ज़्या अहमद अंसारी का पहली बार मतदान
करहाँ (मऊ) : जीवन में पहली बार देश के लिये मतदान में भाग लूंगा। यह सोचकर मैं बेहद रोमांचित हूं कि देश के संविधान ने मुझे देश का जिम्मेदार व बालिग नागरिक मान लिया है। एक जून को अपने क्षेत्र के लिये सांसद चुनने को लेकर बहुत उत्सुक हूं।
हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र से ऐसा प्रत्याशी जीते जो शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में कुछ बेहतर कर सके। ताकि हमारे क्षेत्र के गरीब, युवा, बुनकर, किसान, कामगार व मजदूरों की दशा में सुधार हो सके। हमारा सांसद हमारे सुख-दुख में बराबर भागीदार बने।
-ज्या अहमद अंसारी, बुनकर.. अतरारी, मु.बाद गोहना, मऊ
Post a Comment