रामजानकी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रृंगार, मानस पाठ व भंडारा का आयोजन
करहाँ (मऊ) : मऊ-आजमगढ़ की सीमा पर स्थित मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के भतड़ी चकभतड़ी गांव के सुप्रसिद्ध रामजानकी मंदिर का रविवार से दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ हुआ। पहले दिन मंदिर में स्थित मनोरम विग्रह का भव्य श्रृंगार कर अखंड रामचरित मानस पाठ शुरू किया गया। सोमवार को हवन-पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण के बाद भव्य महा भंडारे का आयोजन किया गया है।
इस क्षेत्र के माहपुर, नगपुर, महमूदपुर, परवा, नेवादा, परासी, सद्धोपुर, लक्ष्मीपुर, जनकपुर, करहां, चकजाफरी, जमुई आदि दर्जन भर गांव के लोंगो की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है। सुबह कुटिया के महंत रामकमल दासजी महाराज व पुजारी विजयदास ने मंदिर के गर्भगृह में विराजमान राम, जानकी व लक्ष्मण की प्रतिमाओं का श्रृंगार किया। इसके पश्चात विधि-विधान पूर्वक षोडशोपचार विधि से पूजन उपरांत रामचरित मानस का पाठ शुरू हुआ। सोमवार को विसर्जन के बाद पूर्वाह्न 10 बजे से आयोजित भंडारे में हजारों लोग महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनेंगे।
इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह, संयोजक नवीन यादव, प्रमोद सिंह, वीरेंद्र कुमार, बृजनाथ सिंह, धीरेंद्र सिंह, इंद्रराज यादव, सुधाकर यादव, राजकुमार चौहान, दिवाकर यादव आदि अनेक श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
Post a Comment