आगजनी से गृहस्थी जलकर राख, हुआ करीब एक लाख का नुकसान

आगजनी से गृहस्थी जलकर राख, हुआ करीब एक लाख का नुकसान

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के कमालपुर पहाड़पुर ग्राम पंचायत में एक व्यक्ति के घर बुधवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गयी। इस आगजनी में गृहस्थी के अनेक सामान जलकर राख हो गये।

करहां-जहानागंज रोड के किनारे गांव के अमृत सरोवर के पास अर्जुन राजभर पुत्र शिवचंद राजभर घर बनाकर रहते हैं। सुबह 08 बजे के करीब उनके घर से धुआं उठता देख पड़ोसी चिल्लाने लगे। देखते ही देखते धुंआ भयंकर आग का रूप धारण कर लिया। पड़ोसी शिवबचन राजभर, जयकरन राजभर अखिलेश राजभर, हरिकेश सिंह, फूलबदन राजभर, जनार्दन राजभर सहित दर्जनों ग्रामवासियों ने आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया। जबतक आग पर काबू पाया जाता इससे पहले घर का पंखा, चारपाई, भूषा, लकड़ी, आलमारी, कुर्सी, विस्तर, कपड़े, भूसे में रखा साल भर खाने के लिए चावल, गेहूं आदि अनाज जल कर खाक हो गया। आगजनी की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कंचन सिंह के द्वारा छेत्रीय लेखपाल जयप्रकाश राम को दे दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post