वृद्धाश्रम के वृद्धजनों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प

वृद्धाश्रम के वृद्धजनों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प

●जमीन बरामदपुर स्थित वृद्धाश्रम के प्रबंधक लछिराम प्रसाद ने दिलाया संकल्प

●सशक्त राष्ट्र निर्माण में मतदाता बन बनेंगे भाग्यविधाता

करहाँ (मऊ) : दैनिक जागरण द्वारा मतदाता जागरूकता के लिये चलाया जा रहा अभियान अब समाज के सभी वर्गों को बेहद प्रभावित करने लगा है। 'मतदाता है भाग्य विधाता' का यह कारवां शुक्रवार को मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के जमीन बरामदपुर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचा। यहां संस्था के प्रबंधक लछिराम प्रसाद ने आश्रम में मौजूद वृद्धजनों को उनके देश के प्रति कर्तव्य और दायित्व का बोध कराते हुये शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सभी वृद्धजन लोकतंत्र के इस चुनावी महापर्व को लेकर बहुत उत्साहित नज़र आये।

वृद्धाश्रम के प्रबंधक लछिराम प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए शत-प्रतिशत मतदान करना जरूरी है। ऐसे में हम सभी मतदाताओं का कर्तव्य बनता है कि मतदान वाले दिन हर काम छोड़कर बूथ पर सबसे पहले पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लोकतंत्र के इस महापर्व  पर प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने के लिए ही दैनिक जागरण की ओर से मतदाता है भाग्य विधाता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो बहुत सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि भले ही यह वृद्धजन आज अपने परिवार से उपेक्षित हैं परंतु इससे देश व लोकतंत्र के प्रति इनकी जिम्मेदारी कम नहीं हो जाती। जितना मतदान का अधिकार उनके स्वजन को है उतना ही अधिकार इन वृद्धजनों को भी है। लोकतांत्रिक देश के निर्माण में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्र को गौरवशाली बनाए रखने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान करने और करवाने के लिए जागरूक भी किया गया। कहा कि मतदान कर अपनी भागीदारी निभाने के साथ ही आसपास के अलावा दोस्तों व रिश्तेदारों से मतदान कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस मौके पर संकल्प लेने वाले वृद्धजनों में मुख्य रूप से विनोद कुमार, गौरीशंकर, मोहम्मद आरिफ, मदन यादव, पलटन गोंड़, राजकुमार, महेंद्र गोंड़, गोविंद प्रजापति, मुस्ताक अहमद, गोपाल मौर्य, श्याम बहादुर सिंह, लालमुनी चौहान, गणेश प्रसाद, हीरालाल, विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post