छात्र हिंडोला निवासी आशु पांडेय का पहली बार मतदान
करहां (मऊ) : जीवन में पहली बार मतदान करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। प्रथम बार मतदान करने का अवसर मिल रहा है जिसलिए मैं चाह रहा हूं कि हमारा वोट उस प्रत्याशी को जाएं जो विकास को प्राथमिकता दे। सांसद चाहे जो हो वह हमारे मऊ जनपद के चतुर्मुखी विकास के लिए कटिबद्ध हो।
Post a Comment