छात्र हिंडोला निवासी आशु पांडेय का पहली बार मतदान

छात्र हिंडोला निवासी आशु पांडेय का पहली बार मतदान



करहां (मऊ) : जीवन में पहली बार मतदान करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। प्रथम बार मतदान करने का अवसर मिल रहा है जिसलिए मैं चाह रहा हूं कि हमारा वोट उस प्रत्याशी को जाएं जो विकास को प्राथमिकता दे। सांसद चाहे जो हो वह हमारे मऊ जनपद के चतुर्मुखी विकास के लिए कटिबद्ध हो।

सांसद क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर प्रयत्नशील हों। खासकर ग्रामीण सड़कों, नालियों एवं पीने का स्वच्छ पानी की उपलब्धता बने। युवा निश्चित ही इस बार शिक्षा व रोजगार के लिए वोट करेगा।

-आशु पांडेय, छात्र.. हिंडोला, टेकई, मऊ




Post a Comment

Previous Post Next Post