समाजसेवी दिव्यांशु सिंह 'दीपक' के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?

समाजसेवी दिव्यांशु सिंह 'दीपक' के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?

करहाँ (मऊ) : हमारे लोकसभा क्षेत्र में प्रायः बाहरी प्रत्याशी चुनाव लड़कर जीत जाते हैं और फिर जनता की सुधि नहीं लेते। जनपद के अंदर का प्रत्याशी सांसद बने तो यहां की जरूरतों को भली भांति समझेगा और उसके लिए ईमानदारी से प्रयास करेगा। क्योंकि उसे अपने क्षेत्र में रहते हुए अनेक परिचित लोंगो को जवाब देना पड़ेगा।

 जो भी सांसद बने वह स्वर्गीय कल्पनाथ राय की तरह विकास का काम करे तभी जनपद की तरक्की हो पायेगी। हमारा मत ऐसे ही प्रत्याशी को जायेगा जो ग्रामीण सड़कों, सिचाई, स्वास्थ्य, रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देगा।

◆दिव्यांशु सिंह 'दीपक' समाजसेवी.. राजापुर, लग्गूपुर, मऊ





Post a Comment

Previous Post Next Post