दरौरा में एक माह से खराब पड़ा इंडिया मार्का हैंडपंप
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के दरौरा गांव स्थित राजपूत बस्ती का इंडिया मार्का हैंडपंप पिछले एक माह से खराब पड़ा है। ग्रामीणों द्वारा ग्रामप्रधान, सेक्रेटरी व संबंधित ठेकेदार से बार-बार कहने पर भी सामान की अनुपलब्धता बताकर कार्य टाल दिया जा रहा है।
गांव स्थित चंद्रभान सिंह के घर के पास लगा इंडिया मार्का हैंडपंप एक माह पहले पानी देना छोड़ दिया। कई बार सूचना देने के बावजूद अभी तक नहीं बना। ग्रामीण सरस्वती देवी, रवींद्रनाथ, विनोद कुमार, किरन देवी, निशा देवी, नीरज कुमार, अमृतांशु सिंह, पंकज कुमार, महेंद्र आदि ने हैंडपंप की शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत की मांग किया है।
Post a Comment