भैंसहा में खड़ंजे पर पानी भरने से आने-जाने में दिक्कत
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के मालव ग्राम पंचायत स्थित भैंसहा गांव के एक खड़ंजे पर शुरुआती बरसात में ही पानी भर गया है। इससे आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पास-पड़ोस के लोंगो ने जलनिकासी की मांग की है।
गांव स्थित कुलबुल राजभर के घर से चुन्नीलाल चौहान के घर तक के खड़ंजे की हालत ख़राब है, इससे पहली बारिश में ही पानी इकट्ठा हो गया है। ग्रामीणों ने ग्रामप्रधान एवं संबंधित अधिकारियों से जलजमाव दूर कर रास्ता ठीक कराने की मांग किया है।
Post a Comment