योग शिविर में योग कर स्वस्थ्य रहने का लिया गया संकल्प

योग शिविर में योग कर स्वस्थ्य रहने का लिया गया संकल्प

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खण्ड अंतर्गत करहाँ क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विभिन्न स्थानों पर योग शिविर लगाया गया। जहाँ लोंगो ने योगमुद्राएँ सीखीं एवं योग के माध्यम से निरोग रहने का संकल्प लिया।

बाबा घनश्याम दास की पवित्र धरती मठ गुरादरी धाम पर प्रातः 06 बजे भाजपा विधानसभा संयोजक, मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं योग प्राधिक्षक लालजी वर्मा ने योग कराया। उन्होंने कपालभांति, भ्रामरी, भ्रतसिका आदि योगमुदा के माध्यम से विभिन्न रोगों के नियंत्रण पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहाँ व भजपावअनुसूचित मोर्चे के उपाध्यक्ष आशीष चौधरी, करहाँ भाजपा मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह, संघ के पदाधिकारी अंकित सरोज व विजय प्रताप सिंह, करहाँ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, प्रभाकर राय, प्रहलाद चौहान, डॉक्टर सुबाषचंद्र वर्मा, राजीव मौर्य, सुरेशचंद्र वर्मा, नवनीत सिंह, आयुष सिंह आदि मौजूद रहे।

प्राथमिक विद्यालय सौसरवां में अजंलि गोंड़ ने उपस्थित बच्चों को योग कराया। समवेत स्वर में प्रार्थना के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम शांतिपाठ व फल वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर ज्योतींद्रपति पांडेय, शगुफ्ता याशमीन, शिवदान चौहान, लालमती, सरस्वती आदि मौजूद रही।

पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सुल्तानीपुर में प्रधानाध्यापक शिवशंकर भारती, व्यायाम शिक्षक विजयनारायन यादव व प्रशिक्षक विजय मिश्रा ने बच्चों को व्यायाम कराया।

चकजाफरी ग्रामप्रधान धीरेन्द्र प्रताप ने नवनिर्मित खेल मैदान में ग्रामीणों संग योग किया। इस अवसर पर दिनेश कुमार, आदर्श प्रताप आदि लोग मौजूद रहे। सेफ्टी इंचार्ज प्रशांत त्रिपाठी ने नगपुर में वर्करों संग योग शिविर में भाग लिया।

इसी के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों, विद्यालयों एवं सार्वजनकि स्थानों पर योग दिवस की धूम रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post