पाँव पूजन एवं उपहार प्रदान कर बच्चों का किया स्वागत
◆ग्रीष्मावकाश के बाद खुले परिषदीय विद्यालय, पठन पाठन शुरू
◆माहपुर कंपोजिट विद्यालय में भारतीय संस्कृति के अनुसार हुआ अभिनंदन
●करहाँ (मऊ) : ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय पुनः खुलने के बाद शासन की मंशा के अनुरूप आज बच्चों का प्रथम दिन भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। कम्पोजिट विद्यालय माहपुर में पहले दिन भारतीय संस्कृति के अनुसार बच्चों का पांव पखार कर एवं उपहार प्रदान कर स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चे बहुत उत्साहित दिखे।
प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी ने अपने सहायक अध्यापकों व अध्यापिकाओं संग मिलकर बच्चों का पाँव पूजन किया एवं माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही मिठाई खिलाकर कर उनका उत्साह वर्धन किया। इसके बाद औपचारिक रूप से अवकाश बाद पठन पाठन का कार्य प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर राजीव मौर्य, नीलम दूबे, रामा राम, अभिषेक सरोज, गौतम, नीलिमा यादव, प्रियंका राय सहित विद्यालय की रसोइया आदि उपस्थित रहीं।
Post a Comment