प्राथमिक विद्यालय सौसरवां में दो दिवसीय समर कैंप की हुई शुरुआत
●करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के प्राथमिक विद्यालय सौसरवां में शुक्रवार को दो दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित वहां के प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष नान्हक राम ने किया।
ईश वन्दना के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में रस्साकशी, फुटबाल, क्रिकेट, रिंग बाल, लूडो, कैरमबोर्ड आदि खेलों में जमकर बच्चों ने अपने दम-खम का परिचय दिया।
समर कैम्प के पहले दिन के फुटबाल के खेल में बालिका टीम व बालक टीम ने 2-2 गोल करके मैच को रोमांचकारी बना दिया, जबकि रस्साकशी के बालक संवर्ग में देवा की टीम तथा बालिकाओं के संवर्ग में रिया की टीम ने बाजी मारी। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक ज्योतीन्द्र पति पाण्डेय, शिवदान चौहान, लालमती, सरस्वती आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment