Top News

मऊ के लाल ने निकाली नीट परीक्षा, दी गयी बधाई

मऊ के लाल ने निकाली नीट परीक्षा, दी गयी बधाई

करहाँ (मऊ) : जिले के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अन्तर्गत करहाँ निवासी रानेश मौर्य ने मंगलवार को घोषित नीट परीक्षा परिणामों में सम्मान सहित सफलता प्राप्त किया है। उन्होंने 720 में से 691 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता, परिवार, क्षेत्र, समाज व जिले का गौरव बढ़ाया है। पहले ही प्रयास में 99.82 परसेंटाइल के साथ रानेश की इस सफलता पर लोंगो ने बधाई दी है।

बता दें कि करहाँ के रहने वाले रानेश मौर्य के माता-पिता मालती मौर्या व डॉक्टर आर.पी. मौर्य लखनऊ में चिकित्सक हैं। रानेश अपने माता-पिता के निर्देशन में रहकर वहीं पढ़ाई और तैयारी कर रहे थे। इस सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता व परिवार के आशीर्वाद, सहयोग व गुरुजनों के कुशल मार्ग निर्देशन को दिया है। बताया कि इस परसेंटाइल के साथ निश्चित ही किसी अच्छे संस्थान से मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर चिकित्सकीय सेवा कर पाऊँगा।

परिवार के सदस्यों कपिलदेव मौर्य, सुलेखा मौर्या, चंद्रशेखर मौर्य, अदिति मौर्या, चंद्रजीत मौर्य, संगीता मौर्या, इन्द्रजीत मौर्य, मिहिर मौर्य, आदर्श एवं तेजस्विता आदि ने रानेश की इस सफलता पर माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह, ग्रामप्रधान श्यामबिहारी जायसवाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव, डॉक्टर कुँवर अनुराग सिंह, डॉक्टर संजय वर्मा, डॉक्टर प्रवीण मद्धेशिया, डॉक्टर ममता सिंह, डॉक्टर अजीत कुमार, प्रबंधक हरेंद्र मौर्य, संजय गुप्त, शिक्षक संतोष त्रिपाठी, प्रवक्ता अजीत प्रताप सिंह, संजय गुप्ता आदि ने बधाई दिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post