Top News

करहां में निकली भव्य शिवबारात, देर शाम हुआ विवाहोत्सव


करहां में निकली भव्य शिवबारात, देर शाम हुआ विवाहोत्सव


करहां (मऊ) : स्थानीय करहां बाजार में महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार को सायंकाल भव्य शिवबारात निकाली गई। यह बारात माहपुर, करहां, रसूलपुर, जमुई, गद्दोपुर, दरौरा होते हुये नगपुर-महमूदपुर स्थित काली माता मंदिर पहुंची जहां आगवानी, शिव-पार्वती विवाह उत्सव के बाद जलपान, भंडारे एवं फलाहार का आयोजन हुआ।


प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव मंदिर समिति करहां एवं शिव-दुर्गा मंदिर समिति माहपुर के संयुक्त तत्वाधान में बारात की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका स्वागत सत्कार काली माता मंदिर समिति महमूदपुर-नगपुर के लोंगो ने किया।


करहां शिव मंदिर पर रथ पर सवार शिवजी का वैदिक ब्राह्मणों के मंगलाचरण के बीच महिलाओं ने परछन कर रवाना किया। हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे, ध्वज-पताके से सुसज्जित शिवबारात में अनेक रथों पर मनोहारी झांकियां सजाई गई थी।


शिव परिवार, श्रीराम दरबार की अनुपम झांकियों के साथ शिवजी के गण भूत-प्रेतों की टोली सहित ओम नमः पार्वती पतये हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए सैकडों शिवभक्तों की टोलियां चल रही थी। अनेक शिवभक्त भक्ति गीतों पर नाचते-गाते, झूमते हुए शिवजी की इस अनोखी बारात का आनंद ले रहे थे।


नगपुर पहुँचने पर ग्रामवासियों द्वारा बारात का भव्य स्वागत किया गया। गाजे-बाजे संग महिलाओं ने सबका माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया। साथ ही तिलक चंदन कर सभी मूर्तियों की आरती उतारी। सभी बारातियों के लिए जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई थी।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से तीनों समितियों के मुखिया सुनील राजभर, विष्णुकांत श्रीवास्तव, सुधीर लाल श्रीवास्तव, पुजारी सुरेशचन्द्र वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, पिंटू श्रीवास्तव, विजयदास, दयाप्रकाश तोमर, विक्की वर्मा, अभिषेक यादव, रूपेश पांडेय, दयानंद राजभर, पिंटू शर्मा, जगदीश चौहान, रामबचन यादव, रजनीश यादव, जितेंद्र चौहान, सन्नी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र त्रिपाठी, दारा कश्यप, रवि पासी, प्रदीप कन्नौजिया, राहुल यादव, शरद त्रिपाठी, अनिल पटवा सहित सैकड़ों स्त्री-पुरूष मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चाक-चौबंद नजर आयी।



Post a Comment

Previous Post Next Post