माहपुर में केंद्रीय टीम ने की जांच, दिये आवश्यक निर्देश

माहपुर में केंद्रीय टीम ने की जांच, दिये आवश्यक निर्देश


◆जलजीवन मिशन व हर घर नल योजना पर रहा विशेष ध्यान


◆पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय व आरआरसी सेंटर का किया निरीक्षण


करहाँ (मऊ) : विकास खंड मुहम्मदाबाद गोहना के ग्राम पंचायत माहपुर में रविवार को जलजीवन मिशन व हर घर नल योजना सहित विभिन्न सार्वजनिक कार्यों की जांच हेतु केंद्रीय टीम पहुंची। पानी टंकी, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, आरआरसी सेंटर सहित विभिन्न सार्वजनिक निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्णचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।


जांच टीम सबसे पहले जलजीवन मिशन की पानी टंकी स्थल पर पहुंची। वहां पानी की आपूर्ति व उसकी स्वच्छता व गुणवत्ता का परीक्षण करवाया। न्याय पंचायत भवन में आयोजित एक खुली बैठक में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया। माहपुर, गढ़वा, परवा व गद्दोपुर मौजों में भ्रमण कर जलापूर्ति और स्वच्छता मिशन की हकीकत को परखा।


ग्रामीणों ने गद्दोपुर मौजे सहित कुछ अन्य जगह पानी की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की। इस बाबत जांच टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा खामी तलाशने की कोशिश किया। जांच प्रक्रिया की पत्र प्रतिनिधि द्वारा जानकारी पूछे जाने पर जांच अधिकारी ने रिपोर्ट आने के पहले कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।


जांच टीम के साथ एक्सईन जल निगम रामदयाल, डीसी स्वच्छ भारत मिशन विवेक शुक्ला, सचिव वीरेंद्र प्रसाद, लेखपाल मदन राम, ग्रामप्रधान जगदीश चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सेवक चौहान सहित दुर्गविजय राजभर, आरिफ खां, संतोष सिंह, राजकुमार चौहान, ज्ञानेंद्र सिंह, मुन्नू खां, रुपेश पांडेय, पिंटू शर्मा, मटरु यादव आदि दर्जनों ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post