करहां-माहपुर से नगपुर के लिए निकलेगी भव्य शिव बारात, तैयारियां पूरी
करहां (मऊ) : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि के पावन अवसर पर करहां से नगपुर के लिये निकलने वाली शिव बारात की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार शिव मंदिर करहां एवं शिव-दुर्गा मंदिर समिति माहपुर में एक आवश्यक तैयारी बैठक आयोजित की गई जिसमें पुनः तैयारियों की समीक्षा व व्यवास्था पर बातचीत की गई। चित्रगुप्त शम्भूशंकर विष्णु लक्ष्मी सेवा समिति के अध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव व शिव-दुर्गा पूजन समिति माहपुर के अध्यक्ष सुनील राजभर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शिवरात्रि के दिन निकलने वाली बारात को भव्य बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई। साथ ही आय-व्यय के आंकड़ों पर भी विचार किया गया।
यह शिव बारात शिवरात्रि के दिन सायंकाल 5 बजे शिव-दुर्गा मंदिर माहपुर व शिव मंदिर करहां से प्रारंभ होगी। जो रसूलपुर, जमुई, करहां, गद्दोपुर, माहपुर, दरौरा होते हुये महमूदपुर-नगपुर स्थित काली माता मंदिर तक जायेगी। दोनों शोभायात्रा करहां से इकट्ठा होकर महमूदपुर-नगपुर को जायेगी। विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोंगो के द्वारा स्वागत-सत्कार, जलपान उपरांत विवाह संपन्न कराया जायेगा। शिवबारात में हाथी-घोड़े, रथ-वाहन, गाजे-बाजे, ध्वज-पताके, घड़ी-घंट सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त भाग लेंगे।
शिवबारात को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए व्यवास्था में प्रमुख रुप से विष्णुकांत श्रीवास्तव, सुनील राजभर, सुरेश चंद वर्मा, विक्की वर्मा, पिंटू श्रीवास्तव, आशीष चौधरी, रुपेश पांडेय, पिंटू शर्मा, रामबचन यादव, श्रीकांत चौरसिया, मनीष सिंह, संजू जायसवाल, अभिषेक यादव, अजीत चौरसिया, राहुल मद्धेशिया, संभारू गुप्ता, नंदलाल वर्मा, दिनेश सैनी, मनोज जायसवाल, जगदीश चौहान, दयानंद राजभर, प्रहलाद चौहान, प्रमोद यादव, अखिलेश यादव, रामनिवास कश्यप आदि उपस्थित रहेगें।
Post a Comment