मतदान उपरांत सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फ़ी लेने का बड़ा क्रेज
करहाँ (मऊ) : मोबाइल और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव ने खासकर युवा मतदाताओं को खासा प्रभावित किया है। मतदान के बाद सेल्फ़ी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने का क्रेज बढ़ा है। जाहिर सी बात कि इसके कारण मतदान के प्रति युवाओं के रुझान में वृद्धि हुई है।
माहपुर स्थित एम. शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के सौजन्य से करहां बाजार में विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट लगाये गये हैं। करहां, माहपुर, चकजाफरी, नगपुर, जमुई, दरौरा, घुटमा आदि गांवो के नवमतदाता मतदान के बाद इन सेल्फ़ी प्वाइंट्स पर पहुंचकर सेल्फ़ी लेकर आनंद महसूस कर रहे हैं।
Post a Comment